यूपी के बागपत में बानर सेना ने बचाई 6 साल की मासूम की इज्जत

Crime

यूपी के बागपत में बंदरों के झुंड ने छह साल की बच्ची को रेप से बचाया. आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ टॉवर पर ले गया था. इसी बीच बंदरों का झुंड लड़ते हुए वहां पहुँच गया. बंदरों को देखकर आरोपी डर गया और बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. आरोपी गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्ची को साथ ले जाता हुआ भी दिख रहा है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये घटना सिंघावली अहीर क्षेत्र के डोला गांव की है जहां 19 सितंबर की सुबह छह साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक अज्ञात युवक आया और बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, आरोपी बच्ची की हाथ का पकड़कर मस्जिद वाली गली में ले गया और फिर महल पर लगे टॉवर पर ले गया. टावर पर ले जाने के बाद आरोपी ने बच्ची के कपड़े उतारने की कोशिश की, तभी बंदरों का एक झुंड लड़ते हुए पहुंच गया.

बंदरों को देखकर आरोपी बुरी तरह घबरा गया और मौके से फरार हो गया. आरोपी ने बच्ची को धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को भी इसके बारे में बताया तो वो उसे और उसके माता-पिता को जान से मार देगा. घटना के बाद बच्ची अपने घर पहुंची और परिवार के लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो आरोपी युवक गाँव में लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्ची का हाथ पकड़ ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है. पुलिस ने गांव के लोगों को भी सीसीटीवी फुटेज दिखाई है जिससे आरोपी युवक की पहचान हो सके. हालांकि अब तक आरोपी का पता नहीं लग सका है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहे युव की तलाश की जा रही है.

इस पूरे मामले पर सिंघावली अहीर थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि डौला गांव के एक शख़्स ने अज्ञात युवक पर छह साल की बेटी से रेप की कोशिश का आरोप लगाया है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है.

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.