दिशा परमार और नकुल मेहता के लीड रोल वाला टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ बंद होने जा रहा है।इसके टाइम स्लॉट पर अब एक नया शो आएगा। ‘बरसातें’ आने वाला है। ‘अच्छे लगते हैं 3’ के पहले जुलाई में ही ऑफ एयर होने की चर्चा थी लेकिन अब इसकी नई तारीख सामने आई है। ये शो अब अगस्त में ऑफ एयर होगा। 11 अगस्त को शो का आखिरी एपिसोड टीवी पर आएगा।
नकुल ने दी टीम को पार्टी
नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने आखिरी एपिसोड शूट होने के बाद अपने घर पर एक गेट टू गेदर पार्टी भी दी है। इसमें ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई। शनिवार शाम को इस पार्टी के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नकुल ने लिखा, “बड़े अच्छे और खूबसूरत लोगों के साथ ये आखिरी खाना।”
नकुल के घर इस पार्टी में ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की स्टार कास्ट से दिशा परमार, सुप्रिया शुक्ला, सृष्टि जैन, मिलिंद पाठक, साधिका स्याल, तानिया कालरा, अक्षित सुखीजा, चिराग मेहरा और सनाज ईरानी पहुंचे। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर नकुल को पार्टी के लिए धन्यवाद भी कहा है।
Compiled: up18 News