बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा – योगी जी को वोट ना देने वालों के लिए बुलडोजर मंगवा लिए हैं

Politics

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सदस्यों द्वारा वोट डालने की अपील करने का धमकी भरा ही तरीका सामने आ रहा है। जहां एक और पहले फेस की वोटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था ” आप घरों से बाहर निकले और वोट दें वरना उत्तर प्रदेश की हालत भी केरल , बंगाल जैसी हो जाएगी।’

वहीं दूसरी ओर तेलंगना से बीजेपी विधायक वोट करने की अपील के साथ ही कहा कि ‘जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी जी ने हजारों जेसीबी-बुलडोजर मंगवा लिए हैं।’

यह दोनों ही अपीले सुनने में अपील कम और धमकी ज्यादा लग रही है। देश की राजनीति में भाषा का स्तर तो रोजाना गिरता जा ही रहा है लेकिन लग रहा है कि अब देश में संविधान और चुनाव आयोग का भी कोई महत्व नहीं रह गया है । तभी तो चुनाव से पहले ऐसे मैसेज जारी किए जा रहे जिसमें जनता को धमकाने की कोशिश की जा रही है।

पूरा मामला यह है कि तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह द्वारा मंगलवार को दिए गए एक बयान से विवाद खड़ा हो गया, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के समर्थन में वोट नहीं देने वालों को चुनाव के बाद अंजाम भुगतना होगा।

बीजेपी विधायक ने यह ‘अपील’ एक वीडियो के ज़रिए की है। इसमें वह कह रहे हैं कि आज यूपी में दूसरे फेज की पोलिंग हुई है, लेकिन कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई है। जो योगी आदित्यनाथ को पसंद नहीं करते, ऐसे लोग भारी संख्या में घरों से निकले और मतदान किया।’

वीडियो में वह आगे बोल रहे हैं -‘हिंदूओं से अपील करता हूं कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें’। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ‘चुनाव के बाद ऐसे इलाकों को चिह्नित किया जाएगा, जिन लोगों ने योगी जी को सपोर्ट नहीं किया है। ‘जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते, उनसे कहूंगा कि योगी जी ने हजारों जेसीबी-बुलडोजर मंगवा लिए हैं। जो कि उत्तर प्रदेश की ओर निकल चुके हैं।’

विधायक टी राजा के बिगड़े बोल यही नहीं रुके आगे बोले कि ‘उत्तर प्रदेश में रहना हो, तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना होगा। ‘

भाजपा विधायक के टी राजा के विवादित बयान पर विपक्ष भी उन्हें घेर रही है। कर्नाटका राष्ट्रीय समिति के कारभारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए लिखा ‘ जब आपको लगता है कि वे और नीचे नहीं गिर सकते हैं, तब एक और अद्भुत कॉमेडियन सामने आता है। 😆

तेलंगाना के इस बीजेपी विधायक/विधायिका के नेता का कहना है कि अगर आप बीजेपी को वोट नहीं देंगे तो योगी आपका घर गिरा देंगे/बुलडोजर गिरा देंगे !!

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.