बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने लॉन्च की ‘ऑफर फॉर सेल’

Business

शेयरों में आई गिरावट

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पतंजलि फूड्स ने कहा है कि न्यूनतम कीमत पर वह इस शेयर बिक्री से कम से कम 2,530 करोड़ रुपये जुटा सकेगी। बीएसई पर बुधवार को पतंजलि फूड्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,228.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 44,454.78 करोड़ रुपये रहा।

ओएफएस लॉन्च करने के ऐलान के बीच पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। आज पतंजलि फूड्स के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट पर ट्रेड कर रहे हैं। अभी पतंजलि फूड्स के शेयर 1,165.10 रुपये के भाव पर हैं। कल तक यह 1241 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं पिछले एक महीने की बात करें तो पतंजलि फूड्स के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

ट्रेडिंग के लिए अलग विंडो खुला

बता दें कि पतंजलि फूड्स प्रमोटर की ओर से न्यूनतम शेयर होल्डिंग नियमों के मानदंडों को पूरा करने के लिए ओएफएस ला रही है। 13 जुलाई से शेयर बाजार में एक अलग ट्रेंडिंग विंडो खुल गया है। हालांकि पहले दिन यानी 13 जुलाई को सिर्फ गैर-रिटेल निवेशक ही इसके लिए बोली लगा सकते हैं। वहीं 14 जुलाई को सिर्फ रिटेल निवेशकों को इन शेयरों के लिए बोली लगाने की इजाजत होगी।

-Compiled: up18 New