आजम खान सीतापुर तो अब्दुल्ला आजम हरदोई जिला जेल में शिफ्ट

Regional

आजम को जब शिफ्ट करने के लिए जेल से निकाला गया, तो उन्होंने अपनी हत्या का आशंका जताई। कहा- हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है। कुछ भी हो सकता है।

सुबह लगभग 5 बजे आजम खान और उनके बेटे को जेल से निकाला गया। आजम को प्रिजन वैन और उनके बेटे अब्दुल्ला को वज्र वाहन से भारी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया गया। पुलिस की टीम जब आजम को गाड़ी में बीच में सीट पर बैठा रही थी तो आजम ने बैठने से मना कर दिया।

उन्होंने कमर में दर्द का हवाला दिया। इस दौरान आजम ने बड़े बेटे से 2 चादरें भी मांगी। जेल से निकलने के बाद आजम परेशान दिखे। वह बार-बार बेटे अब्दुल्ला से मिलकर बात कर रहे थे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनसे कहा कि चिंता मत कीजिए।

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के अनुसार शासन के आदेश पर आजम खान को जेल शिफ्ट किया गया है।

Compiled: up18 News