नई दिल्ली। जेम्स कैमरून #JamesCameron की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ #AvatarTheWayOfWater का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे। यह ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल है, जो अपने विजुअल इफेक्ट्स और अलग तरह की कहानी वाली शानदार फिल्म थी।
साल 2009 में रिलीज इस फिल्म ने खूब तारीफ बटोरी थी। अब ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ पेंडोरा और उसके निवासियों की कहानी को आगे बढ़ा रही है। फिल्म में लेटेस्ट वीएफएक्स तकनीक का उपयोग फिल्म को और बेहतरीन बना रहा है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही लोगों ने ट्विटर पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।
ऑनलाइन लीक भी हो गई
किसी फिल्म के रिलीज होने के बाद ऑनलाइन लीक होने में कोई हैरानी की बात नहीं है, लेकिन यह यकीनन परेशान करने वाला है कि किसी फिल्म के ग्लोबली रिलीज से 24 घंटे पहले वह लीक हो जाए. साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ((Avatar: The Way of Water) अपने सीमित रिलीज और कुछ यूरोपीय देशों में प्रीमियर के फौरन बाद और ग्लोबली थिएट्रीकल रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है.
सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म को देखने के बाद अपने व्यूज साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘अवतार 2 के विजुअल सच में काबिल-ए-तारीफ है। लंबा इंतजार करना दर्शकों के फायदेमंद साबित हो गया।’ वहीं, दूसरे यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा, ‘अवतार 2 को देखना वाकई में किसी जादू से कम नहीं हैं। मैंने पहले पार्ट से ज्यादा इस पार्ट को एंजॉय किया है। सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए।’
इसी क्रम में एक और यूजर ने लिखा, ‘बस अवतार 2 से बाहर निकला, बहुत अच्छी फिल्म जो पहली से भी बेहतर है। मुझे कहानी पसंद आई और इसमें पहली फिल्म के लिए अच्छे कॉलबैक थे और बहुत अच्छे दृश्य थे। सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए।’
–एजेंसी