बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

SPORTS

पहली पारी में 109 रन बनाकर ऑलआउट होने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में 163 रन ही बना सकी थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 197 रन बनाए थे.बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है.

ऑस्ट्रेलिया पहुँचा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में

इंदौर टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में जगह बना ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फ़ाइनल लंदन के ओवल में होगा.

मुकाबले में दूसरी टीम कौन सी होगी, इसका फ़ैसला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले चौथे टेस्ट मैच के बाद होगा. फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा.

अगर भारत ये मैच नहीं जीतता है तो फ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फ़ैसला न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका टेस्ट सिरीज़ के बाद होगा.

श्रीलंका को इस महीने न्यूज़ीलैंड में दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलनी है.

भारत के फ़ाइनल में ना पहुंचने की स्थिति में श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूज़ीलैंड को 2-0 से हराना होगा.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हरा दिया है. टेस्ट सिरीज़ में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.