जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िला अंतर्गत दरहाल इलाके में आज सुबह भारतीय सेना के एक कैंप के पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
सेना के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में तीन भारतीय जवान शहीद हुए हैं जबकि दो आतंकवादियों को मार गिराया है.
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने एक लिखित बयान जारी कर हमले में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है.
मुकेश सिंह ने अपने बयान में बताया कि सेना का कैंप दरहाल पुलिस स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर दूर है.
मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल रवाना किये गए हैं. इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है.
-एजेंसी