नई दिल्ली। अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल पर आज स्वर्ण मंदिर के गेट पर हमले की कोशिश करने की घटना से खलबली मच गई। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावर के खालिस्तानी कनेक्शन होने से इंकार नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि सुखवीर बदल सहित अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता स्वर्ण मंदिर में धार्मिक सजा भुगत रहे हैं। आज वे स्वर्ण मंदिर के गेट पर सेवा कार्य में लगे हुए थे। उनके साथ अन्य नेता भी सेवा कार्य में लगे हुए थे, तभी एक व्यक्ति ने सुखवीर बादल पर पिस्टल से फायर कर दिया। लेकिन बादल हमले से बाल बाल बच गए।
हमलावर के फायर करते ही बादल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। हमला करने वाले का नाम नारायन सिंह चौरा बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने पहले ही सुखबीर बदल का सुरक्षा घेरा बना रखा था। नारायण सिंह चौरा कोई बड़ी वारदात कर पाता, पुलिस कांस्टेबल ने उसे देखते ही क़ाबू कर लिया।
नारायण सिंह चौरा को गिरफ्त में लेने बाद पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। हमलावर के खालिस्तानी समर्थक होने की खबर है।