असम राइफल्स में कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी

Career/Jobs

असम राइफल्स ने राइफलमैन GD, हवलदार क्लर्क, वारंट ऑफिसर व रेडियो मैकेनिक समेत कई पदों भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है।

यह भर्ती असम राइफल्स के पात्र आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए, जो कार्रवाई में मारे गए, सेवा में रहते हुए मर गए, चिकित्सा आधार पर सेवा से छुट्टी दे दी गई और सेवा के दौरान लापता हो गए के लिए है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2022 तक है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

वैकेंसी डिटेल्स

असम राइफल्स भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 152 पदों को भरा जाएगा। इनमें राइफलमैन जनरल ड्यूटी: 94 पद, हवलदार क्लर्क: 4 पद, वारंट ऑफिसर रेडियो मैकेनिक: 4 पद, हवलदार ऑपरेटर रेडियो और लाइन: 37 पद, राइफलमैन आर्मरर: 2 पद, राइफलमैन लेबोरेटरी असिस्टेंट: 1 पद, राइफलमैन नर्सिंग असिस्टेंट: 5 पद, राइफलमैन वाशरमैन: 4 पद और राइफलमैन अया: 1 पद शामिल हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट और अनुभव होना चाहिए। वहीं आवेदकों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष व 25 वर्ष है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

चयन प्रक्रिया

कंपेशियोनेट के आधार नियुक्ति योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा परीक्षा से छूट दी जाएगी। डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम (डीएमई) से गुजरने से पहले सभी तकनीकी और ट्रेडमैन ट्रेड के लिए ट्रेड (कौशल) परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों का मूल्यांकन ट्रेड टेस्ट में पास या फेल के रूप में किया जाएगा। भर्ती रैली का आयोजन 02 मई 2022 (संभावित) को किया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और निर्देशानुसार भरें। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, डिप्लोमा या तकनीकी या ट्रे़ड के आईटीआई प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ संलग्न प्रारूप के अनुसार महानिदेशालय असम राइफल्स, लैटकोर, शिलांग, मेघालय- 793010 ऑफिस में जमा करें।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.