कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अपने रैलियों के दौरान जनता को रिझाने में लगे हुए हैं। वहीं सत्तारूढ़ भाजपा एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने के लिए जमकर कांग्रेस को अपने निशाने पर ले रही है। जहां बेलगावी में अपनी रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बजरंगबलि और सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाया था, तो अब असम के मुख्यमंत्री मंगलुरु में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर बरसे।
राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सर्मा कर्नाटक के मंगलुरु में रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपना निशाना साधा है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक के लोगों की गारंटी दे रहे हैं, लेकिन उनकी गारंटी कौन लेगा?
सरमा ने कहा की अमेठी के लोग अभी भी सोच रहे हैं कि कैसे उन्होंने लगभग पूरे इतिहास में एक परिवार को चुना, और वो एक बार हारे और वहां से निकल गए। अब वे पिछले पांच साल से अमेठी नहीं गए हैं। उन्होंने जनता से पूछा- क्या आप उस व्यक्ति की गारंटी ले सकते हैं जो अपनी गारंटी नहीं ले सकता है।
राहुल को लेकर सोनिया गांधी भी चिंतित
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को नागरिक और एक इंसान बनाने में सोनिया गांधी को अकेले 20 साल लग गए और अब ये व्यक्ति आकर कर्नाटक के लोगों की गारंटी दे रहा है। वह एक जगह कुछ और बोलता है तो वहीं दूसरी जगह जाकर कुछ और। हालांकि, उनकी मां (सोनिया गांधी) भी उन्हें लेकर अब चिंतित रहती है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.