असम के मुख्यमंत्री ने कहा, पाकिस्तान में राहुल गांधी बड़े अंतर से जीत जाएंगे

Politics

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन का कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करना भारत में लगातार चुनावी मुद्दा बना हुआ है. असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने इस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में राहुल गांधी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. अगर पाकिस्तान में कोई चुनाव होता है तो राहुल गांधी वहां से बड़े अंतर से जरूर जीत जाएंगे.

पाकिस्तान जो चाहेगा, भारत में उसका उल्टा होगा

फवाद चौधरी की राहुल गांधी की तारीफ के बारे में पूछे जाने पर सीएम हिमंता ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी वहां से (पाकिस्तान) खड़े होते हैं तो वे निश्चित रूप से बहुत ज्यादा वोटों से जीत जाएंगे. पाकिस्तान में राहुल से हम नहीं जीत सकेंगे. पाकिस्तान में राहुल गांधी जरूर चुनाव जीतेंगे. लेकिन सच ये है कि पाकिस्तान जो चाहेगा भारत में उसका उल्टा होगा.’

भारत में केवल नरेंद्र मोदी पीएम रहेंगे

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए असम के सीएम ने कहा, पाकिस्तान के अंदर राहुल गांधी बहुत फेमस हैं. वहां से वो आसानी से चुनाव जीत सकते हैं लेकिन वो भारत में नहीं जीत सकते. भारत में तो केवल नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे.’

राहुल गांधी ऑन फायरः फवाद चौधरी

असल में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी की तारीफ वाला एक वीडियो शेयर किया किया था. इस वीडियो में पीएम मोदी सरकार पर बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे थे. फव्वाद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, राहुल गांधी ऑन फायर. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी राहुल गांधी को पाकिस्तान पर जमकर वार कर रही है.

शहजादे को पीएम बनाने के लिए पाक उतावलाः पीएम मोदी

फवाद चौधरी का वीडियो सामने आने के बाद पीएम मोदी भी तंज कस चुके हैं. गुजरात के आणंद में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘आज जब यहां पर कांग्रेस मर रही है तो पाकिस्तान विलाप कर रहा है. उसके नेता कांग्रेस के लिए दुआ मांग रहे हैं और शहजादे को पीएम बनाने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं.’

-एजेंसी