कासगंज जेल पहुंचते ही अब्‍बास अंसारी को सताने लगा जान का खतरा

Regional

यूपी सरकार को लिखी गई चिट्ठी में उमर अंसारी ने अब्‍बास अंसारी का ट्रांसफर किसी अन्‍य जिला जेल या केंद्रीय कारागार में करने की मांग की है। आपको बता दें कि लखनऊ के अजीत सिंह हत्‍याकांड में ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। इसी मामले में वह कासगंज जेल में बंद है। कुंटू सिंह का नाम इससे पहले बसपा के पूर्व विधायक सर्वेश उर्फ सीपू सिंह की हत्‍या में भी सामने आया था। सीपू सिंह की 2013 में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।

मुख्‍तार और कुंटू सिंह गैंग की कई बार हो चुकी है भिड़ंत

अब्‍बास अंसारी जहां कासगंज जेल में बद हैं, वहीं उसके पिता मुख्‍तार अंसारी बांदा जेल में हैं। पत्‍नी निकहत अंसारी चित्रकूट जेल में है। अब्‍बास के भाई उमर ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि जानबूझकर पूरे अंसारी परिवार पर निशाना साधा जा रहा है। इसी तरह, मुख्‍तार के भाई और गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी भी लगातार यूपी सरकार पर हमलावर हैं। माफिया कुंटू सिंह को माफिया गैंग का दुश्‍मन माना जाता है। मुख्‍तार अंसारी और कुंटू सिंह गिरोह कई बार एक दूसरे पर हमला कर चुके हैं। इसी वजह से अब्‍बास अंसारी को कासगंज जेल में जान का खतरा सता रहा है।

Compiled: up18 News