दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा है कि केंद्र सरकार को नोटों में गणेश-लक्ष्मी की तस्वीरें लगानी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “आज मेरी केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी से अपील है कि भारतीय करेंसी नोटों पर एक तरफ़ गांधी जी की तस्वीर है, वो वैसी ही रहनी चाहिए लेकिन दूसरी तरफ़ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए. जैसा कि मैंने कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए तथा भारत को आगे तरक्की देने के लिए बहुत प्रयासों की ज़रूरत है.
लेकिन इसके साथ–साथ देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी ज़रूरत है. अगर भारतीय करेंसी में एक ओर गांधी जी और दूसरी ओर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर लगेगी तो उससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा. लक्ष्मी जी को समृद्धि की देवी माना गया है और गणेश जी को विघ्न हरने वाला देवता माना गया है. ऐसे में उन दोनों की तस्वीरें नोटों पर लगनी चाहिए.हम ये नहीं कह रहे कि सारे नोट बदले जाएं लेकिन हर महीने जो नए नोट छप रहे हैं, उनमें ये शुरुआत की जा सकती है.”
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा है कि ‘जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं. मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा.’
Compiled: up18 News