हरियाणवी डांसर और फेमस सेलिब्रिटी सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने पांच साल पुराने मामले में मशहूर सिंगर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने सपना को अरेस्ट कर लखनऊ एसीजेएम कोर्ट के सामने पेश करने को कहा है।
पैसे लिए पर शो में नहीं पहुंची सपना चौधरी
मामला 13 अक्टूबर 2018 का है जिसमें सपना को स्मृति उपवन में दोपहर 3 से 10 बजे तक डांस शो में बुलाया गया था। इस शो के लिए टिकट 300 रुपये की दर से ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए थे। बाद में सपना चौधरी के शो में नहीं आने और आयोजकों द्वारा दर्शकों के पैसे नहीं लौटाए जाने पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों लोगों ने हंगामा किया था।
लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज हुआ केस
इस मामले के संबंध में तत्कालीन सब-इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस एफआईआर में सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय का नाम भी शामिल है।
-एजेंसी