अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘द लेडी किलर’ का ट्रेलर 29 अक्टूबर को रिलीज किया गया था और कुछ ही दिन बाद फिल्म रिलीज कर दी गई। इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। शायद ही किसी को पता होगा कि ‘द लेडी किलर’ थिएटर्स में लगी है। न तो फिल्म का प्रमोशन किया गया और ना ही किसी एक्टर ने इसके बारे में कुछ बोला। फिल्म को चुपचाप ही रिलीज कर दिया गया। और तो और इसे आधी-अधूरी ही रिलीज किया गया। इस कारण फिल्म और इसके मेकर्स की खूब आलोचना भी हुई। एक यूट्यूबर ने अब जब ‘द लेडी किलर’ का रिव्यू किया और इसे आधी-अधूरी फिल्म बताया। इस पर डायरेक्टर अजय बहल ने रिएक्ट किया है।
अजय बहल ने स्वीकार किया कि ‘द लेडी किलर’ को आधा-अधूरा रिलीज किया गया। उन्होंने उस यूट्यूबर के चैनल पर ‘द लेडी किलर’ के रिव्यू वाले वीडियो में कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘हां, मैं कन्फर्म करता हूं कि यह फिल्म अधूरी है। 117 पेज के स्क्रीनप्ले के 30 पेज की कहानी शूट ही नहीं की गई। बहुत सारे कनेक्टिंग सीन, अर्जुन और भूमि का पूरा रोमांस, भूमि की शराब की लत, अर्जुन का फंसने और सबकुछ खोने की भनक तक, बहुत सारे ऐसे साइकोलॉजिकल सीन्स और बीट हैं, जो गायब हैं इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि फिल्म अस्थिर और बिखरी हुई लगती है, और किरदारों के साथ जुड़ना मुश्किल हो जाता है।’
”द लेडी किलर’ के शूट का एक्सपीरियंस दर्दनाक रहा
ऐसा कहा जा रहा है कि अजय बहल का फिल्म के लीड कलाकार अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ मनमुटाव हो गया था और शूट के दौरान इस वजह से काफी दिक्कतें हुईं। इस पर अजय बहल ने रिएक्ट किया और बोले, ”द लेडी किलर’ को शूट करने में बहुत दिक्कतें हुईं लेकिन एक्टर्स की वजह से नहीं। अर्जुन और भूमि के साथ काम करने में मजा आया। उन्होंने इस फिल्म में जी-जान से काम किया। प्रॉब्लम तो कहीं और से थी, लेकिन वो दूसरी कहानी है।’
‘द लेडी किलर’ के साथ आखिर हुआ क्या?
असल में फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की जानी थी, पर मेकर्स लगातार होती बारिश के कारण वहां शूट नहीं कर पाए इसलिए फिल्म को एडिट करके पैचवर्क शूट के बिना ही रिलीज कर दिया गया। ‘द लेडी किलर’ को थिएटर्स में इस बाध्यता के कारण रिलीज किया गया कि इसे बाद में OTT पर रिलीज किया जाएग। करीब 45 करोड़ के बजट में बनी ‘द लेडी किलर’ ने पहले दिन सिर्फ 38 हजार का ही कलेक्शन किया। इसके देशभर में सीमित शोज थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए सिर्फ 293 टिकट ही बिक पाए।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.