वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 7 नवंबर से करें आवेदन

Career/Jobs

इस योजना के तहत युवाओं को चार साल तक वायुसेना में सेवा करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें एक अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। सर्विस के दौरान अग्निवीरों को हर साल 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा, मेडिकल सलाह के आधार पर उन्हें सिक लीव दी जाएगी।

खास तारीखे

आवेदन की शुरुआती तारीख : 7 नवंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 23 नवंबर 2022

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

12वीं क्लास में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी नंबर और इंग्लिश में 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।

तीन साल का डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग रखने वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। उनके 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।

फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए।
उम्मीदवारों की लंबाई 152.5 सेमी होनी चाहिए।

आयु सीमा

17.5 साल से लेकर 23 साल ।

अप्लीकेशन फीस

250 रुपय

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर क्लिक करें।
होमपेज पर आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा।
यहां साइन इन करें। इसके बाद आपको लॉग इन और पासवर्ड मिल जाएगा।
इसके जरिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म फिल करना होगा।
अप्लीकेशन फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।

Compiled: up18 News