करेंसी नोट प्रेस नासिक कुल 113 जूनियर तकनीशियन और अन्य रिक्तियों को भरने के लिए एक ऑनलाइन भर्ती अभियान चला रहा है। आवेदन पत्र और अधिसूचना इसकी आधिकारिक वेबसाइट cnpnashik.spmsil.com पर जारी किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करने के लिए 18 नवंबर तक का समय दिया जाएगा। ऐसे में सलाह है कि निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें क्योंकि इसके बाद विंडो बंद हो जाएगी।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ऐसे में सलाह है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर लें।
भर्ती डिटेल्स
पर्यवेक्षक (तकनीकी संचालन-मुद्रण): 2
पर्यवेक्षक (राजभाषा): 1
कलाकार (ग्राफ़िक डिज़ाइन): 1
सचिवीय सहायक: 1
जूनियर तकनीशियन (वर्कशॉपइलेक्ट्रिकल): 6
जूनियर तकनीशियन (वर्कशॉपमैचिनिस्ट): 2
जूनियर तकनीशियन (वर्कशॉप फिटर): 4
जूनियर तकनीशियन (वर्कशॉप इलेक्ट्रॉनिक्स): 4
जूनियर तकनीशियन (वर्कशॉप एयर कंडीशनिंग): 4
जूनियर तकनीशियन (मुद्रण/नियंत्रण): 92
नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर टेक्निशियन (प्रिंटिंग/कंट्रोल) पद के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त एससीवीटी या एनसीवीटी से प्रिंटिंग ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें।
आयु सीमा
भर्ती के लिए आयु सीमा 18-25 है जबकि कुछ पदों के लिए 18-20 और 18-30 वर्ष है।
भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
– अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
Compiled: up18 News