अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ फिर से अभियोग चलाए जाने की अपील दायर

INTERNATIONAL

इस अपील में उनके ऊपर पिछले आपराधिक मामलों को वैसे ही रखा गया है लेकिन पूर्व राष्ट्रपति कार्यालय के कुछ कामों को लेकर इम्युनिटी (छूट) होने के सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद, ट्रंप के ख़िलाफ़ आरोपों को कम किया गया है.

नई अपील में ट्रंप के ख़िलाफ़ चार आपराधिक मामलों को वैसे ही रखा गया है लेकिन उनके कथित कदाचार के बारे में कुछ तफ़्सीलें दी गई हैं.

2020 के चुनावों में किसी भी तरह के दख़ल के आरोपों को ट्रंप नकारते रहे हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है.

एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने लिखा है कि सज़ा के लिए “नए सिरे से की गई अपील, ख़त्म हो चुके उत्पीड़न को फिर से ज़िंदा करना” और “चुनाव से अमेरिकी जनता का ध्यान भटकना” है. अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं.

उनके प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रपति जो बाइडन इस रेस से हट गए हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

साभार सहित बीबीसी