साइबरस्पेस पर किसी भी तरह का खतरा सीधे तौर पर देश को प्रभावित करता है: NSA

National

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सोमवार को कहा कि साइबरस्पेस पर किसी भी तरह का खतरा देश की सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को सीधे तौर पर प्रभावित करता है इसलिए इसे चाक-चौबंद बनाना बहुत जरूरी है।

सरकार इसके तहत अनेक डिजिटल सेवाएं शुरू कर रही है

एनएसए डोभाल ने आज यहां राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साइबर अभ्यास में उद्घाटन भाषण देते हुए देश में हो रही डिजिटल क्रांति का उल्लेख किया और कहा कि सरकार इसके तहत अनेक डिजिटल सेवाएं शुरू कर रही है।

उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा किसी भी तरह के डिजिटल बदलाव की सफलता का आधार है। डोभाल ने कहा,‘‘साइबरस्पेस पर किसी भी तरह का खतरा देश की सामाजिक आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करता है इसलिए हमें अपनी साइबर सुरक्षा को अभी दे बनाना होगा।’’

कार्यक्रम में डोभाल के अलावा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष डॉ़ जी सतीश रेड्डी ने भी हिस्सा लिया। दस दिन का यह अभ्यास आज से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगा। इसमें सरकारी तथा निजी क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण संगठनों और एजेंसी के 140 विशेषज्ञों को साइबर सुरक्षा की चुनौती से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.