11 मार्च को रिलीज होगी कश्‍मीरी पंडितों के दर्द पर बनी अनुपम खेर की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’

Entertainment

अनुपम खेर की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स‘ लंबे समय से चर्चा में है। कश्‍मीरी पंडितों के विस्‍थापन के दर्द को समेटे इस फिल्‍म को विवेक अग्‍न‍िहोत्री ने डायरेक्‍ट किया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म की नई रिलीज डेट आ गई है। ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ अब 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी। देश में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के मद्देनजर फिल्‍म की रिलीज पोस्‍टपोन कर दी गई थी।

फिल्‍म की नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए विवेक अग्‍निहोत्री से लेकर अनुपम खेर ने ट्विटर पर पोस्‍ट किया है। बताया है कि ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्वीट में लिखा गया है, ‘हम कश्मीर नरसंहार की कहानी को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ 11 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है।’ इसके साथ हैशटैग #RightToJustice यानी न्‍याय का अध‍िकार भी इस्‍तेमाल किया गया है।

फिल्म 1990 के दशक की शुरुआत में कश्मीर विद्रोह के कारण कश्मीरी हिंदुओं के पलायन की कहानी बताती है। साल 2019 में ‘द ताशकंद फाइल्‍स’ की रिलीज के बाद ही विवेक अग्‍न‍िहोत्री ने इस फिल्‍म पर काम शुरू कर दिया था। यह फिल्‍म किसान आंदोलन के वक्‍त भी चर्चा में आई थी। असल में फिल्‍म की कास्‍ट में पहले योगराज सिंह भी थे। लेकिन किसान आंदोलन के दौरान उनके विवादित बयान के कारण उन्‍हें फिल्‍म से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह मिथुन चक्रवर्ती को कास्‍ट किया गया।

‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ में अनुपम खेर के साथ ‘ब्रह्मा दत्त’ के किरदार में मिथुन चक्रवर्ती हैं। ‘पुष्करनाथ’ का रोल अनुपम खेर ने प्‍ले किया है, जबकि ‘कृष्णा पंडित’ के रोल में दर्शन कुमार नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्‍म की कास्‍ट में पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर भी होंगे। फिल्‍म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.