लखनऊ, सीतापुर और नोएडा की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘कागज-2’ की शूटिंग लखनऊ में पूरी हो गई है। अंतिम दिन लखनऊ एयरपोर्ट पर एक्टर दर्शन कुमार ने अपना सीक्वेंस पूरा किया। फिल्म में एक ऐसे बाप-बेटे की कहानी दिखाई जा रही है, जो एक आम आदमी को न्याय दिलाने के लिए सिस्टम से लड़ते हैं। दादा-पोते के रूप में ‘द कश्मीर फाइल्स’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अनुपम खेर और दर्शन कुमार की जोड़ी इस बार बाप-बेटे का रोल अदा कर रही है।
फिल्म में आम आदमी की भूमिका एक्टर सतीश कौशिक निभा रहे हैं। एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन वीके प्रसाद ने किया है जबकि ‘कागज’ के पहले पार्ट में सतीश कौशिक ने एक्टर और डायरेक्टर दोनों भूमिकाएं निभाई थीं। kaagaz 2 की शूटिंग लखनऊ में करीब एक महीने तक चली। इसमें सदर के रहमत हाउस को अनुपम खेर और दर्शन कुमार के घर के रूप में दिखाया गया। इसके अलावा गोमतीनगर, कैसरबाग, ऐशबाग, राजाजीपुरम, आशियाना, काकोरी और मलिहाबाद में भी फिल्म का खास हिस्सा फिल्माया गया है।
बता दें कि पहले पार्ट में अहम भूमिका में पकंज त्रिपाठी थे, जिन्होंने भरतलाल बिहारी का किरदार निभाया था, जिन्हें कागजी तौर पर मृत घोषित कर दिया गया था।
अनुपम खेर और Satish Kaushik पहले ही ‘कागज-2’ का शेड्यूल पूरा करके निकल गए थे।
Anupam Kher अपने 527वें प्रोजेक्ट की तैयारियों में लग गए हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी मूंछे भी हटवाई हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे अपनी मूंछे ट्रिमर की मदद से हटा रहे थे। हालांकि, उन्होंने अभी अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.