आगरा: सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है। सुबह – शाम को धुंध के साथ कोहरा भी होने लगा है। ऐसे में रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। क्योंकि रोडवेज की बसों में अभी तक एन्टी फॉग लाइट नहीं लगाई गई है। जिससे चालक परिचालकों को तो परेशानी होगी ही वहीं हादसे का भी डर बना रहेगा।
1 हफ्ते के अंदर लगेगी एंटी फॉग लाइट
सर्दियां शुरू हो गई है और रोडवेज बसों की क्या स्थिति है इसको लेकर गुरुवार को रोडवेज बसों का रियलिटी चेक किया गया। इस रियलिटी चेक के दौरान बसों की स्थिति के साथ-साथ बसों में एंटी फॉग लाइट लगी है या नहीं, इसकी जांच पड़ताल की गई। बसों की कंडीशन तो कुछ ज्यादा अच्छी दिखाई नहीं दी तो वही बसों में अभी एंटी फॉग लाइट भी नहीं लगी थी।
यात्रियों के बैठने वाली सीट भी जर्जर अवस्था में थी। इसको लेकर ईदगाह स्टेशन प्रभारी अशोक शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि सर्दियों को लेकर सभी बसों के मेंटेनेंस और दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। एंटी फोग लाइट भी उन्हें मिल गई है जो जल्द ही बसों में लगवा दी जाएगी। 1 हफ्ते के अंदर एंटी फॉग लाइट सभी बसों में लग जाएगी।
अन्य सुविधाएं भी बढ़ेंगी
ईदगाह स्टेशन प्रभारी अशोक शर्मा का कहना था कि यात्री के सफ़र से संबंधित जो भी सुविधाएं हैं उनको बसों में दुरुस्त कराने का कार्य चल रहा है। विभाग की प्राथमिकता है कि यात्री का सफर सुरक्षित बने और यात्री सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे। इसीलिए बसों में जो भी कमियां हैं उन्हें ठीक कराया जा रहा है। जिससे सर्दी में घने कोहरे के दौरान बसें अच्छे से सड़क पर दौड़ हैं और हादसे का शिकार ना हो।