बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत ने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. वेटलिफ़्टर अचिंत शेउली ने गोल्ड मेडल जीता है. अचिंत शेउली ने रविवार को पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 170 किलो भार उठाने में सफ़ल रहे. कुल मिलाकर उन्होंने 313 किलो वजन उठाया और गेम्स में रिकॉर्ड बनाया.
अचिंत के बाद दूसरे नंबर पर मलेशिया के हिदायत मोहम्मद रहे, जिन्होंने 303 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता. वहीं, कनाडा के शाद दारसिग्नी ने 298 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया.
पदक जीतने के बाद अचिंत ने कहा, ”मैं बहुत खुश हूँ. कई मुश्किलों को पार करने के बाद मैंने ये मेडल जीता. मैं इस मेडल को अपने भाई और कोच को समर्पित करता हूँ.”
अचिंत शेउली की जीत के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में कुल छह मेडल हो गए हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीते हैं.
रविवार को ही शेउली से पहले वेटलिफ़्टर जेरेमी लेलरिनूंगा ने 67 किलोग्राम कैटिगरी में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. फ़ाइनल में जेरेमी ने कुल 300 किलोग्राम वजन उठाया. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये पांचवां पदक था.
उनसे पहले शनिवार को मीराबाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग महिला वेटलिफ़्टिंग में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था.
मेडल टैली
भारत के सभी छह पदक अभी तक वेटलिफ़्टिंग में आए हैं. अचिंत शेउली, जेरेमी लेलरिनूंगा और मीराबाई चानू के अलावा संकेत सरगार ने रजत, गुरुराज पुजारी ने कांस्य, बिंदियारानी देवी ने रजत पदक हासिल किया है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक सबसे ज़्यादा पदक ऑस्ट्रेलिया की झोली में आए हैं. देश ने 52 पदक हासिल किए हैं जिनमें से 22 स्वर्ण, 12 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं.
इसके बाद इंग्लैंड का नंबर है, जिसने कुल 34 पदक अपने नाम किए हैं. इनमें 11 स्वर्ण, 16 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं.
कुल 19 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड है. न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक जीते हैं. इनके बाद कनाडा ने कुल 18 और स्कॉटलैंड ने कुल 17 पदक अपने नाम किए हैं.
पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेटलिफ़्टिंग में गोल्ड जीतने वाले अचिंत शेउली को बधाई तो दी है, साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट पर शेउली के साथ अपनी बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है.
रविवार रात 73 किलोग्राम भार वर्ग में शेउली ने गोल्ड मेडल जीता था. नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि उन्हें अपने शांत स्वभाव के कारण जाना जाता है. उन्होंने शेउली को भविष्य के लिए शुभकामना भी दी.
अपने साथ बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शेउली को अब फ़िल्म देखने का समय मिलेगा.
वीडियो में नरेंद्र मोदी ने कहा, अचिंत आपके बारे में कहा जाता है कि आप बहुत शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं लेकिन आपके खेल में पावर लगता है, शक्ति का खेल है, तो ये शक्ति और शांति का मेल आप कैसे बिठाते हैं.
अचिंत ने जवाब दिया है कि वो नियमित योग करते हैं. उससे दिमाग़ शांत हो जाता है.
पीएम नरेंद्र मोदी के पूछने पर अचिंत ने अपनी माँ और भाई से मिलने वाले सहयोग और समर्थन का भी ज़िक्र किया.
उनके सिनेमा देखने के शौक के बारे में नरेंद्र मोदी ने पूछा, मैंने सुना है कि आप सिनेमा देखने के काफ़ी शौकीन हैं. ट्रेनिंग के दौरान तो आपको समय नहीं मिलता होगा?
अचिंत ने बताया कि समय तो नहीं मिलता, लेकिन जब भी मिलता है वो सिनेमा देख लेते हैं. आख़िर में नरेंद्र मोदी ने कहा, जब कोई खिलाड़ी बनता है तो उसके साथ पूरे परिवार को भी तपस्या करनी पड़ती है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.