अमेरिका को फिर झटका: Moody’s ने कर्ज पर आउटलुक को निगेटिव किया

Business

बढ़ता राजस्व घाटा खतरनाक

मूडीज ने कहा कि सरकार के बढ़ते राजस्व घाटे और कर्ज लेने की क्षमता में गिरावट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मूडीज ने कहा कि सरकार का घाटा लगातार उच्च स्तर पर बना हुआ है। साथ ही ब्याज लागत पर बजट का बड़ा हिस्सा खर्च हो रहा है। इसके अलावा राजनीतिक परिस्थितियां भी एक कारण है। सरकार कर्ज के बोझ को कम करने दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। रेटिंग एजेंसी के इस फैसले पर अमेरिकी सरकार ने नाखुशी जताई है।

2025 से पहले उठाए जाएं बड़े कदम

मूडीज ने कहा कि अगले साल अमेरिका में आम चुनाव होने हैं। ऐसे में अगर 2025 से पहले कर्ज को मैनेज करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति में सुधार की संभावना नहीं है। यही कारण है कि एजेंसी ने आउटलुक को निगेटिव किया है। इससे पहले फिच रेटिंग्स ने अगस्त में रेटिंग को एएए से घटाकर एए कर दी थी।

एसएंडपी तो काफी पहले अमेरिकी सरकार की रेटिंग को घटाकर डबल ए प्लस कर चुका है। अमेरिका की संघीय सरकार का बजट घाटा 30 सितंबर को खत्म हुए बजट वर्ष में बढ़कर 1700 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एह एक साल पहले 1380 अरब डॉलर था।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.