मिज़ोरम खदान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान

Regional

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया में चल रहे जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं और उन्होंने दुर्घटना पर शोक जताया है. उन्होंने मारे गए लोगों और घायलों के परिजनों को मुआवज़ा देने का ऐलान किया है.

पीएम कार्यालय ने ट्वीट किया, “मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने मिज़ोरम में पत्थर की खदान गिरने के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया. प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये का मुआवज़ा दिया जाएंगा.”

सोमवार को मिज़ोरम के हनथियाल ज़िले में एक पत्थर की खदान ढह गई थी. हादसा दोपहर करीब 2.40 बजे हुआ था. हादसे के वक़्त एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मज़दूर खदान में काम कर रहे थे.

मिज़ोरम के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग के अतिरिक्त सचिव, लालहरियटपुइया ने सोमवार को बताया था कि खदान के ढहने के समय लगभग 15 लोग साइट पर थे. उन्होंने कहा कि लोगों के इस्तेमाल की जाने वाली उत्खनन की कच्ची विधि त्रासदी का कारण हो सकती है.

-एजेंसी