इजराइल पर हमास के हमले से नाराज अमेरिका ने ईरान के 6 अरब डॉलर रोके

INTERNATIONAL

यह फंड पांच ईरानी-अमेरीकियों को ईरान की ओर से रिहा करने के लिए हुई सौदेबाजी का हिस्सा है. बीबीसी ने अपने अमेरिकी पार्टनर सीबीसी की रिपोर्ट का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ने शायद ‘चुपचाप’ कतर को कह दिया है कि वो इस फंड से कोई रकम जारी न करे.

दूसरी ओर, यूएन में ईरानी मिशन ने कहा है कि अमेरिका इस सौदे से पीछे नहीं हट सकता. भले ही ये कयास लगाया जा रहा हो कि इजराइल पर हमास के हमले के बाद ईरान में ‘जश्न’ मनाए जाने की ख़बरों के बाद ये फंड रोका है लेकिन ईरान ने कहा है कि इजराइल पर हमास के हमले में ईरान का हाथ होने का कोई सुबूत नहीं है.

पिछले महीने दक्षिण कोरिया में रखा हुआ ईरानी तेल के छह अरब डॉलर के फंड से प्रतिबंध हटा लिया गया था. यह सौदा पांच ईरान की ओर से पांच अमेरिकी-ईरानी नागरिकों को छोड़े जाने के एवज में हुआ था.

Compiled: up18 News