सावन के महीने में देशभर में कांवड़ यात्रा जारी है। जिसमें यूपी समेत कई प्रदेशों से श्रद्धालु कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ पवित्र धामों की ओर निकल पड़े हैं। लेकिन, कांवड़ यात्रा के बीच कई जगहों पर हंगामें की भी खबरें सामने आ रही है। ताजा विवाद यूपी के अमरोहा जिले से सामने आया है, जहां पर कांवड़ियों ने खाने में अंडे की ग्रेवी खिलाने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया। वहीं, विवाद की सूचना पर पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो जो सच्चाई निकलकर सामने आयी, उसे जानकर अधिकारी भी हैरान रह गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के संभल जिले के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के रहटौल गांव के रहने वाले शेखर ठाकुर, सुबोध, अमूल ठाकुर, कौशल, अनिकेत, शिवम कश्यप, अनिरुद्ध, पंकज और शिवा कांवड़ यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान ये कांवड़िए शुक्रवार सुबह 5 बजे बृजघाट में गंगा स्नान और कांवड़ में जल भरकर आगे बढ़े। तभी ये लोग रास्ते में दिल्ली-लखनऊ एनएच पर ख्यालीपुर ढाल के पास खाना खाने रुके थे। जहां पर खाना खाने के बाद कांवड़ियों और ढाबे के कामगारों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद कांवड़िए आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। विवाद की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसी तरह से कांवड़ियों शांत करवाया।
कांवड़ियों ने दावा किया कि उन्हें ढाबे के खाने में अंडे की ग्रेवी खिला दी गयी। हालांकि, जांच में मामला बिल पेमेंट विवाद का निकला। आरोप है कि छोले की सब्जी वाला खाना खाया। इसके बाद ढाबे के कारीगर और दो कांवड़ियों के बीच खाने के बिल को लेकर बहस हो गयी। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापायी की नौबत आ गयी। फिर कांवड़ियों ने अंडे की ग्रेवी परोसने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस कांवड़ियों को किसी तरह से समझाया और उन्हें फिर से गंगा स्नान कराने के लिए बृजघाट ले जाया गया।
इस बीच सहायक आयुक्त विनय अग्रवाल के नेतृत्व में फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने होटल की गहनता से जांच की। टीम का कहना है कि होटल से अंडे की ग्रेवी नहीं मिली। खाद्य विभाग की टीम ने तलाशी ली, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला।
इस मामले में एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि कांवड़ियों का बिल को लेकर होटल मालिक से कुछ विवाद हुआ था। अंडे की ग्रेवी परोसे जाने के आरोप जांच में साबित नहीं हुए हैं। पुलिस हस्तक्षेप के बाद कांवड़िए कांवड़ लेकर आगे की तरफ रवाना हो गए। सीओ अंजलि कटारिया का कहना है कि कांवड़ियों की होटल में काम कर रहे कर्मचारियों से खाने के बिल को लेकर बहस हुई थी।
-साभार सहित