अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, वारदात से पहले वॉट्सऐप के बायो में लिखा था- ‘5 लोग मरने वाले हैं’

Crime

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक शिक्षक उसकी पत्नी व दो बच्चों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ शुक्रवार को शिक्षक के पिता रामगोपाल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन जिलों की पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया है।

रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि व लाडो की बृहस्पतिवार देर शाम शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मामले में शिक्षक के पिता रामगोपाल ने कल देर रात थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रायबरेली कोतवाली तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

वारदात से पहले चंदन वर्मा ने वॉट्सऐप के बायो में लिखा था- 5 लोग मरने वाले हैं। चंदन वर्मा ने गुरुवार शाम घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। उसने टीचर को 3, पत्नी को 2 और बच्चियों को एक-एक गोली मारी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शादी से पहले ही चंदन वर्मा का टीचर की पत्नी से अफेयर चल रहा था। इसका टीचर को पता चला गया था। 18 अगस्त को यानी 47 दिन पहले टीचर की पत्नी पूनम भारती ने रायबरेली जिले की नगर कोतवाली में FIR कराई थी। इसमें चंदन से जान को खतरा बताया था। कहा- परिवार की हत्या होगी तो इसका जिम्मेदार चंदन वर्मा होगा।

गुरुवार को बुलेट से टीचर के घर पहुंचा। बच्चों को पैसे दिए। इसके बाद पति-पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई। इसी बीच उसने पति, पत्नी और बच्चों को गोली मार दी। वारदात के बाद बुलेट छोड़कर फरार हो गया।

अमेठी पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा की बहन, उसके जीजा, जीजा के भाई और मोबाइल शॉप ऑनर दीपक सोनी को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मोहंगनज थाना क्षेत्र के धर्मे गांव में चंदन वर्मा की बहन की ससुराल है। चंदन वर्मा ने मोबाइल शॉप के सामने ही अपनी बुलेट खड़ी की थी। कहा था, मंदिर दर्शन करने जा रहा है।

वारदात के बाद चुपके से चंदन बुलेट लेकर चला गया। उसे किसी ने नहीं देखा। वहीं, 18 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद 22 अगस्त को चंदन ने जहर खाया था। वह दो दिन अस्पताल में भी भर्ती था। चंदन की बहन के अनुसार उसकी भाई बात नहीं होती थी। वह बहुत गुस्से में रहता था। अमेठी पुलिस सभी से शिवरतनगंज थाने में पूछताछ कर रही है।

आरोपी चंदन वर्मा जिस मटिहा गांव में किराए के मकान में रहता था, वहां आसपास रहने वाले लोगों से भी उसके संबंध अच्छे नहीं थे। पड़ोसियों ने बताया कि हम लोगों का चंदन से ज्यादा कोई मतलब नहीं रहता था। उसके घर पर किसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था।

-साभार सहित