यूपी के अमेठी जामो थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने मदरसे के मौलाना को कमरे में बंद कर हंटर से बेरहमी से पीट दिया। पूरी घटना का दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बार-बार चिल्लाते हुए मौलाना पर कोड़े बरसा रही है। आरोप है कि मौलाना ने महिला की बेटी के साथ गलत हरकत की थी। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। हालांकि, मौलाना की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://x.com/AnilYadavmedia1/status/1996224319685607736?t=7TgsbnAGkm0MhNirKXX1og&s=19
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला अमेठी के जामो थाना क्षेत्र है। वीडियो में मौलाना को पीटती दिख रही महिला कह रही है कि मौलाना ने उसकी बेटी के साथ गलत काम किया और वह पिछले कई दिनों से उसकी रेकी कर रही थी। उसकी 15 वर्षीय बेटी कथित यौन शोषण/ दुष्कर्म का शिकार हुई है। बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूसकर गलत काम किया गया। जिसका उसके पास प्रूफ है। वीडियो मदरसे के मौलाना के कमरे का बताया जा रहा है।
मंगलवार को सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि महिला दो मिनट में 11 बार आदमी को पीटती है और गालियां देते हुए कोड़े से उस पर हमला करती है। क्लिप में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है- “तुमने 15 साल की लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका रेप किया। मेरे पास सबूत है। अपना जुर्म कबूल करो, नहीं तो मैं तुम्हें मार डालूंगी।”
https://x.com/JanmatNewstv/status/1996502332851576866?t=20a6OP4skWQnqPiBo8PefQ&s=19
आरोपी, जो एक समय बिस्तर पर बैठा दिख रहा था, उसने गलत काम करने से इनकार करते हुए रोते हुए कहा, “तुम मुझे बिना मेरी गलती के पीट रहे हो। मेरी कोई गलती नहीं है, या अल्लाह।” एक दूसरी महिला ने पूरी घटना को मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। हालांकि, पुलिस ने छेड़छाड़ की बात से इनकार किया है। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि ये वीडियो अमेठी क्षेत्र में काफी वायरल है । वीडियो में दिख रही महिला को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी है । मगर जिस तरह से महिला मौलाना की पिटाई कर रही है, ये हैरान कर देने वाला है ।
पुलिस ने ये कहा
इस मामले को लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है । पुलिस महिला और मौलाना, दोनों को खोज रही है । इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया, वीडियो को संज्ञान में लिया गया है दोनों की तलाश की जा रही है जांच जारी है।
– साभार सहित

