अमेरिका की अरबों के नेटवर्थ वाली कंपनी वीवर्क दिवालिया घोषित

Business

न्यू जर्सी की अदालत में खुद को दिवालिया बताते हुए फर्म ने जो आवेदन दिया है, उसमें बताया है कि उनकी 10 डॉलर से 50 अरब डॉलर की देनदारी है. फाइलिंग के बाद वीवर्क को उसके लेनदारों से कानूनी सुरक्षा और कर्ज़ देने वालों से नेगोशिएट करना आसान होगा.

वीवर्क सस्ते कीमतों पर स्टार्टअप और फ्रीलांसर्स को किराये पर जगह देने का काम करती थी. एक वक्त ऐसा था जब इसे ‘भविष्य में दफ़्तर कैसे दिखेंगे उसकी मिसाल’ बताया जाता था.

कंपनी ने अपने बयान में कहा, “वीवर्क और इसकी कुछ संस्थाओं ने अमेरिकी दिवालियापन संहिता के अध्याय 11 के तहत सुरक्षा के लिए आवेदन किया है, और कनाडा में एक अपील दायर करने की योजना बना रही है.”

वीवर्क के मुख्य कार्यकारी डेविड टॉली ने कहा कि वह “वित्तीय हितधारकों के समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं. जो हमारी पूंजी को मज़बूत करने का काम कर रहे हैं और हमारे पुर्ननिर्माण की योजना का समर्थन कर रहे हैं.”

Compiled: up18 News