अमेरिका देगा यूक्रेन को 40 करोड़ डॉलर के हथियार और उपकरण

INTERNATIONAL

अमेरिकी मदद के इस पैकेज में हॉक एयर डिफेंस सिस्टम के लिए मिसाइल, चार एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम्स, आर्टिलरी और मोर्टार राउंड्स, एचएमएम व्हिकल्स, 400 ग्रेनेड लॉन्चर्स, अवरोध हटाने के लिए तोड़ने वाले उपकरण, ठंड से बचाने वाले कपड़े आदि शामिल हैं.

इस मदद को सही ठहारते हुए विदेश मंत्रालय ने बयानजारी किया है, ”यूक्रेन के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर रूस के हवाई हमलों के चलते अतिरिक्त बचाव की क्षमता अहम है.”

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने के बाद से पश्चिमी देशों ने हथियारों के ज़रिए यूक्रेन की मदद की है. यूक्रेन के नेटो में शामिल ना होने के कारण पश्चिमी देश यूक्रेन में रूस के ख़िलाफ़ सेना नहीं भेज सकते.

वहीं, दोनों देशों के बीच संघर्ष अब भी जारी है और यूक्रेन के कुछ इलाक़ों पर रूस ने कब्ज़ा कर लिया है.

हालांकि, रूस ने बुधवार को एक अहम शहर खेरसोन से अपनी सेना की वापसी की घोषणा कर दी है जिसे रूस के लिए एक झटका बताया जा रहा है.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.