अमेरिका ने ईरान के सर्वोच्च नेता को सीधा संदेश भेजकर चेतावनी दी

INTERNATIONAL

व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने प्रेस ब्रीफ़िंग में बताया है- “उन तक एक सीधा मैसेज पहुंचाया गया है.” हालांकि किर्बी ने इसे लेकर और जानकारी नहीं दी.

पेंटागन ने कहा है कि मध्य-पूर्व में बढ़ रहे हमलों के बीच लगभग 900 अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों को हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वहां भेजा गया है ताकि अमेरिकी लोगों की रक्षा की जा सके.

पेंटागन के अनुसार पिछले एक सप्ताह में इराक़ में अमेरिकी सैनिकों पर कम से कम 12 बार और सीरिया में चार बार हमला किया गया है.

इस सप्ताह की शुरुआत में बाइडेन ने कहा था कि उन्होंने अयातुल्ला ख़ामनेई को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका की सेना को निशाना बनाया जाता रहा तो अमेरिका जवाब देगा.

उस समय भी व्हाइट हाउस ने ये नहीं बताया था कि इन मैसेज को ईरान के सर्वोच्च नेता तक कैसे पहुंचाया जा रहा है.

Compiled: up18 News