मिसाइल और ड्रोन प्रोग्राम रोकने के लिए अमेरिका ने लगाए ईरान पर नए प्रतिबंध

INTERNATIONAL

संयुक्त राष्ट्र का प्रतिबंध ईरान पर बुधवार को समाप्त हो गया था, जिसके मद्देनजर अमेरिका ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की. कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि वो संवेदनशील तकनीक ईरान को न बेचें.

अमेरिका ने ऐसे समय में इस प्रतिबंध की घोषणा की है जब इसराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि हमास के इसराइल पर हमले में अब तक ईरान की भूमिका के सबूत तो नहीं मिले हैं लेकिन उनका कहना है कि ईरान लंबे समय से हमास को सहायता पहुंचाता रहा है.

अमेरिका और उसके सहयोगियों को इस बात की आशंका है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध ख़त्म होने के बाद ईरान के लिए मिसाइल बनाना और मिसाइल तथा ड्रोन तकनीक का निर्यात करना आसान हो जाएगा.

Compiled: up18 News