आगरा: खेल के मैदान पर कलमकारों का कमाल, मैत्री मैच में जमकर लगे चौके छक्के

SPORTS

गेंदबाजों की फिरकी ने माहौल बनाया रोमांचक

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मैत्री मैच में पत्रकारों का मिलन

आगरा: ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को आगरा के एकलव्य स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच और सहभोज का आयोजन किया गया। शहर के सभी युवा और वरिष्ठ पत्रकारों ने आयोजन में सहभाग किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मैदान पर बॉल और गेंद के बीच तालमेल बिठाते हुए चौके और छक्कों की बरसात कर दी। आयोजन के दौरान शहर की महिला शक्तियों को सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने प्रतीकात्मक बैटिंग और बॉलिंग करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय लेकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया।

ताजनगरी आगरा में सोमवार को रोजाना की तरह जैसा माहौल नहीं था। हर रोज कैमरा, माइक और कलम लिए खबरों के पीछे भागने वाले पत्रकार एक नए कलेवर में दिखाई दिए। ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में किंग इलेवन के कप्तान अजेंद्र चौहान के नेतृत्व में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 166 रनों का लक्ष्य व्हाइट इलेवन को दिया। ओपनर मनोज चाहर, मयंक त्यागी ने अच्छी शुरुआत की और फिर पूरी टीम आक्रामक रवैये में रही।

इसके जवाब में व्हाइट इलेवन के कप्तान शोभित चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम ने मैच को रोमांचक रुख पर लाकर खड़ा कर दिया। राहुल ठाकुर, सत्य प्रकाश, जावेद और अन्य खिलाड़ियों ने बेहतरीं प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। अंतिम समय मे किंग इलेवन के,मनोज चाहर, नरेंद्र वर्मा ,दीपक राठौर,और शाहिद रजा ने की बढ़िया गेंदबाजी के आगे धड़ाधड़ खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन को लौट गए। किंग इलेवन ने 20 ओवर में 26 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय परिहार ने 67 रन बनाकर अपने नाम किया।

मैच के समापन पर आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। पूरे मैच के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राकेश कन्नौजिया, अशोक चावला, भूपेश कालरा, राशिद और अन्य साथियों ने कमेंट्री के साथ पत्रकारों को जमकर गुदगुदाया।

आयोजन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा, रिंकी उपाध्याय, नसीम अहमद, विनीत दुबे, संजय सिंह, मनीष जैन, सैय्यद शकील, शिव चौहान , राजकुमार तिवारी , सज्जन सागर , एसपी सिंह , श्यामवीर सिंह आदि ने सभी युवा पत्रकारों को आयोजन के दौरान स्वागत सम्मान के रूप में प्रतीक चिन्ह दिए।

आयोजन में आगरा के वरिष्ठ समाज सेवी प्रेमपाल उर्फ नानू बघेल, समाजसेवी पल्लवी महाजन, समाजसेवी रितु वर्मा को उनके द्वारा शहर में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और सहयोग के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आगरा की नारी शक्ति महिला पत्रकार रिंकी उपाध्याय, प्रीति नागिया, सलोनी पांडे, ममता भारद्वाज को मोमेंटो देकर महिला रत्न से सम्मानित किया गया।

पितृ शोक पर संवेदना

बीते सप्ताह साथी महिला पत्रकार के पिता स्व श्री अनिल जी के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों और अतिथि जिलाधिकारी व एसएसपी ने शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राष्ट्रगान के बाद मैच की शुरुआत हुई।

आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक पंकज गुप्ता, अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भूपेश कालरा, कोषाध्यक्ष हर्ष दत्त शर्मा, अविनाश जायसवाल, जीशान अहमद, शाहिद रजा, फरान, कामरान, शिवम प्रजापति, करीम खान, अमित शर्मा, रंजीत, कुशल जैन,गोपाल शर्मा, मनोज, राशिद, हरिकांत, राहुल शर्मा,जावेद खान, आदित्य मुदगल, हनीफ, नीरज शर्मा, संदीप सागर, कपिल अग्रवाल जनतंत्र, कपिल अग्रवाल प्राइम न्यूज, मानवेन्द्र महरोत्रा, दीपक , राहुल शर्मा, जावेद खान आदि का विशेष सहयोग रहा।

-up18news