साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का दूसरा पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है। सुकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग अगस्त के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाएगी। बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि पुष्पा 2 के इर्द-गिर्द बहुत सारी रिपोर्ट्स आ रही है। हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि पुष्पा: द रूल में मनोज बाजपेयी पुलिस वाले की भूमिका निभाने वाले हैं।
अभिनेता ने आखिरकार इन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे महज एक अफवाह बताया है। मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इशारों-इशारों में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है। जी हां, अभिनेता ने ट्विटर पर एक न्यूज़ रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा- ‘कहां-कहां से समाचार लाते हैं आप लोग?’
एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा, “मैंने पहले भी साउथ की फिल्मों में काम किया है। मैं हमेशा से अच्छी कहानियों की तलाश में रहता हूं। मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि फिल्म 1000 करोड़, 500 करोड़ या 300 करोड़ में बन रही है। आजकल हर कोई सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात करना चाहता है। मैं हमेशा से बॉक्स ऑफिस ट्रेंड के खिलाफ लड़ता रहा हूं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म अब अगस्त तक फ्लोर पर जाएगी। इस 6 महीने से अधिक के शेड्यूल में कई एक्शन दृश्यों की शूटिंग की जाएगी। कहा जा रहा है कि ये एक्शन सीक्वेंस भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे महंगे दृश्यों में से एक होंगे। इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा। यानी फिल्म के अब 2023 के मिड में रिलीज होने की उम्मीद है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.