उत्तर प्रदेश के जिलों में आज से मुफ्त राशन वितरण शुरु हो रहा है। अन्तोदय और पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को अक्टूबर महिने का मुफ्त राशन 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलो (प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल) और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पांच किलो प्रति यूनिट की द से (दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल) का खाद्यान्न का वितरण किया जाता है।
उपभोक्ताओं का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराने के बाद तत्काल राशन सामग्री उपलब्ध
डीएसओ ने मीडिया को बताया कि प्राय: ऐसी शिकायत मिल रही है कि उचित दर विक्रेता द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद तत्काल उसी समय राशन सामग्री न उपलब्ध कराकर एक दो दिन बाद दी जा रही है। उपभोक्ताओं का बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराने के बाद तत्काल राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
ई पास मशीन पर अगूंठा लगाने के बाद तुरंत खाद्यान प्राप्त कर लें
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि ई पास मशीन पर अगूंठा लगाने के बाद तुरंत खाद्यान प्राप्त कर लें। यदि कोई कोटेदार राशन न दे तो शिकायत करें। राशन वितरण में धांधली रोकने के लिए सभी ब्लाकों में नोडल अधिकारी नामित किए गए है।
Compiled: up18 News