अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया

City/ state Regional

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय AMU के कुलपति का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर का कार्यकाल 15 मई 2022 को समाप्त होना था.

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर का कार्यकाल 15 मई 2022 को पूरा होना था पर उससे पहले ही राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश के अनुसार प्रोफेसर तारिक मंसूर अगले 1 साल, नए कुलपति के नियुक्त होने, दोनों में से जो पहले हो, तक एएमयू के कुलपति बने रहेंगे. इस बारे में एएमयू के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने नोटिफिकेशन जारी किया.

एएमयू के छात्र, शिक्षक रह चुके हैं प्रो तारिक मंसूर

प्रो. तारिक मंसूर ने 17 मई 2017 में जब वह जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल थे, तब उन्होंने जमीरउद्दीन शाह से एएमयू कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया था. 20 सितंबर 1956 में जन्मे प्रोफेसर तारिक मंसूर एएमयू के छात्र रह चुके हैं. 1978 में जेएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस तथा 1982 में एमएस की डिग्री हासिल की. प्रो. तारिक मंसूर एएमयू में कई प्रशासनिक पदों पर आसीन रह चुके हैं. 2013 में उन्होंने जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल तथा सीएमएस का कार्यभार ग्रहण किया.

-एजेंसियां