समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव का स्मारक बनवाने का ऐलान किया है। यह स्मारक सैफई में बनाया जाएगा। यह स्मारक 8.3 एकड़ में बनेगा। स्मारक के पास अलग से पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा। मुलायम सिंह यादव की याद में समाजवादी पार्टी यह स्मारक बनवाएगी।
इतना ही नहीं साथ में फोटो गैलरी में मुलायम सिंह यादव के जीवन से जुड़ी बड़ी बड़ी घटनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। 31 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा हम सबकी कोशिश रहेगी मेमोरियल जल्द बनकर तैयार हो।
नेताजी का सपना सैफई था नेताजी सैफई से लगाव था। मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस स्मारक का शिलान्यास 22 नवंबर को करेंगे।
Compiled: up18 News