UP Supplementary Budget : अखिलेश यादव बोले- जब पिछले बजट का 65 फीसदी नहीं हुआ खर्च तो अनुपूरक बजट क्यों?

विधानसभा में अखिलेश यादव बोले- जब पिछले बजट का 65 फीसदी नहीं हुआ खर्च तो अनुपूरक बजट क्यों?

Politics

लखनऊ। यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के आज चौथे और आखिरी दिन सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव नें योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि जब पिछले बजट का लगभग 65 फीसदी पैसा खर्च नहीं हुआ है तो अुपूरक बजट क्यों चाहिए?

अनुपूरक बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए अखिलेश ने कहा कि जब सरकार खर्च नहीं कर पा रही है तो ये अनुपूरक बजट क्यों? सबसे महत्वपूर्ण विभागों में पैसा पड़ा हुआ है। कई विभागों में पैसा ही खर्च नहीं हुआ है। नया बजट भी आएगा। ये सरकार विजनलेस है, इनका बजट दिशाहीन रहा है। जो कहा वो नहीं किया, ये भाजपा का असली नारा होना चाहिए। भाजपा ने कहा था कि वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बना देंगे। इसके लिए 34 प्रतिशत की ग्रोथ रेट चाहिए। अगर आप 65 प्रतिशत खर्च नहीं करेंगे और अनुपूरक बजट ले लेंगे। कुछ महीने हैं आपके पास तो आप कैसे अचीव करेंगे। इस सरकार का दोहरा चरित्र है, कहती कुछ है और करती कुछ है। यह सरकार डींग मारने में आगे है।

अखिलेश ने आगे कहा कि इन्होंने समार्ट सिटी का सपना दिखाया था। क्या इस अनुपूरक बजट में स्मार्ट सिटी का कहीं स्थान है। मुझे तो यह लगता है कि पहले का पांच साल का कार्यकाल और दो साल इसके भी पूरे होने वाले हैं। लगता है कि अब स्मार्ट सिटी नहीं बन पाएगी। यह विकास गति को रोकने वाली सरकार है ये। जब इनपर खर्च ही नहीं हो रहा है तो फिर इतना बड़ा बजट क्यों चाहिए। जब आपकी दूसरे राज्यों की अर्थव्यवस्था से तुलना होती है तो उसमें उत्तर प्रदेश 18वें स्थान पर है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.