बरेली में बोले अखिलेश यादव- भाजपा वालों के लिए चुनाव आयोग भगवान से ऊपर काम कर रहा है

Politics

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। आगमन के बाद उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की और कई निजी व सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।

अखिलेश यादव सबसे पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने उनके छोटे भाई और पत्नी को विवाह की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उनका काफिला नैनीताल रोड स्थित ग्रैंड निर्वाणा होटल पहुंचा, जहां उन्होंने विधायक अताउर रहमान की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत की।

विवाह समारोह में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों को परेशान कर रहा है। भाजपा वालों के लिए आयोग भगवान से ऊपर काम कर रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर राजनीतिक हस्तक्षेप किया है, जबकि यह पहले भगवान के नाम से जाना जाता था।

यही नहीं, अखिलेश यादव ने रामपुर उपचुनाव का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि वहां “लाखों लोगों को वोट डालने से रोका गया और पुलिस बल तैनात कर लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचने से रोका गया।”

उन्होंने बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह कटहरी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे “डीएम नहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष की तरह काम कर रहे हैं।”

अखिलेश यादव के दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

साभार सहित