अखिलेश ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सौंप रखा है सनातन धर्म के अपमान का एजेंडा: भाजपा

Politics

पार्टी के अंदर से भी मिली नसीहत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि रामायण के अपमान पर चुप रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव की माता महालक्ष्मी जी के अपमान पर भी चुप्पी साबित करती है कि उन्होंने स्वामी को राष्ट्रीय महासचिव बनाकर सनातन हिंदू धर्म के अपमान का एजेंडा सौंप रखा है। स्वामी के बयानों में सपा प्रमुख की ही सोच है।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि स्वामी को इलाज की जरूरत है, उनके बोलने पर पाबंदी लगाई जाए। खास बात यह है कि सपा से भी स्वामी को नसीहत दी गई है। प्रवक्ता आईपी सिंह ने स्वामी के विवादित पोस्ट को टैग करते हुए कहा है कि ‘आपकी बेटी बदायूं से सांसद हैं अपने को सनातनी बताती हैं कोई पूजा-पाठ नहीं छोड़तीं। कम से कम आप अपने बेटे-बेटी को समझा लेते। पार्टी को नुकसान पहुंचाना बंद करिये।’

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये कहा था

दरअसल, दीपावली के मौके पर स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी पत्नी की पूजा करते हुए फोटो पोस्ट की। इसमें देवी लक्ष्मी के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लिखा- ‘विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग और देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट और पीठ ही होती है तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? …यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपनी घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है।’

Compiled: up18 News