तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले वहां जमकर जुबानी जंग चल रही है। टीपीसीसी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी को निजाम की औलाद कहा तो अकबरुद्दीन ओवैसी ने उन पर पलटवार किया है। एआईएमआईएम के सदन में नेता और चंद्रयानगुट्टा के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।
एक कार्यक्रम में अकबरूद्दीन ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम बीजेपी की बी टीम हैं। मैं कांग्रेस से पूछ रहा हूं कि तुम्हारी अम्मा (सोनिया गांधी) कहां से आई थीं। उन्होंने रेवंत रेड्डी को आरएसएस का बताते हुए जमकर निशाना साधा और कहा कि आपकी पार्टी इटली (रोम) से आए नेताओं पर निर्भर है।
अकबरुद्दीन ने कहा कि वह कहते हैं- ‘ओवैसी यहां से आए, वहां से आए। मुझे मत छेड़ो, कांग्रेस के गुलामो… मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी अम्मा कहां से आई? अब मुझे छेड़ो मत, दुनिया जानती है कि जब अकबरुद्दीन ओवैसी बोलने लगता है तो उसके सामने कोई टिक नहीं सकता है।’
छेड़ा तो छोड़ूंगा नहीं
AIMIM विधायक ने कहा- ‘सारे खिलाड़ी मैदान में आ गए हैं, अभी अकबरुद्दीन का आना बाकी है। छेड़ोगे तो अकबरुद्दीन छोड़ने वालों में से नहीं है। यह (रेवंत रेड्डी) कांग्रेस का बड़ा बना बैठा है, क्या यह कांग्रेस का था? कहां से आया? पहले आरएसएस में था, उसके बाद उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी में काम किया। अब इनके पास आया है।’
बाहर वालों पर मोहताज कांग्रेस
अकबरुद्दीन ने कहा कि इनके पास तो कुछ अपना था ही नहीं, कभी यहां से कभी वहां से, कभी इटली से तो कभी रोम से। कभी इधर से कभी उधर से लाते हैं। इनकी मोहताजी बाहर वालों पर है। हमारी मोहताजी अल्लाह पर है। हमारा गरीब मुसलमान हमारे साथ है। अल्लाह हमारे साथ है, यतीमों की दुआएं हमारे साथ हैं।
दिखा देंगे असली जगह
अकबरूद्दीन ने आगे कहा कि जो भी सत्ता में है, उन्हें एआईएमआईएम नेतृत्व का पालन करना होगा। बीआरएस या कांग्रेस, तेलंगाना में जो भी पार्टी सत्ता में हो, उसे हमारी बात सुननी पड़ेगी नहीं तो हम उनकी जगह दिखा देंगे। एआईएमआईएम के नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को एआईएमआईएम पार्टी से दूर रहना चाहिए, ऐसा न हो कि यह उन्हें उनकी असली जगह दिखा देगी।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.