लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। अब इस मामले में आकाश आंनद का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है और इस मिशन को हमें देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है। हालांकि, आकाश आनंद के सामने अभी कई बड़ी चुनौती होगी। उत्तर प्रदेश में बसपा का लगातार खिसक रहा जनाधार को वापस लाना उनके सामने एक सबसे बड़ी चुनौती रहेगी।
आकाश आनंद ने एक्स पर लिखा कि, बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहेब जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए, देश में दलित शोषित, वंचित समाज के विकास के लिए आदरणीय मायावती जी ने जो मुझे अहम ज़िम्मेदारी सौंपी हैं मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।
बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहेब जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए, देश में दलित शोषित, वंचित समाज के विकास के लिए आदरणीय @mayawati जी ने जो मुझे अहम ज़िम्मेदारी सौंपी हैं मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊँगा।
बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है और इस… pic.twitter.com/O6GVABLvOr
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) December 12, 2023
इसके साथ ही कहा, बहुजन समाज पार्टी एक मिशन है और इस मिशन को हमें देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है। मैं सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस सफ़र में आप सभी युवा साथियों का साथ बेहद ज़रूरी है। आपके साथ जुड़ना चाहता हूं, आपके साथ चलना चाहता हूं, क्योंकि सामाजिक न्याय की ये लड़ाई बहुत लंबी है, कमर कस लीजिए।
Compiled by up18 News