Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच बैठक में सीट बंटवारे पर लगी मुहर, जानिए आरएलडी को मिली कितनी सीटें

लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए समाजवादी पार्टी और RLD के बीच समझौता, इन सीटों पर लड़ेगी आरएलडी

Politics

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयिरंग को लेकर लगातार बैठक हो रही है। इन सबके बीच शुक्रवार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के बीच एक अहम बैठक हुई।

इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों के बीच अहम बातचीत हुई, जिसमें सात सीटे आरएलडी को मिली हैं। इस बैठक के बाद अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि, ‘‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं।‘‘

वहीं, इस पर जयंत चौधरी ने कहा कि, राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें।

अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई. जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं.’

इन 7 सीटों पर लड़ेगी आरएलडी

समझौते के मुताबिक, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 7 लोकसभा सीटें आरएलडी को देगी. बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना लोकसभा सीट आरएलडी के खाते में जाने की चर्चा है. ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर आरएलडी के साथ सहमति बनी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच बातचीत के बाद सहमति बनी.

कांग्रेस के साथ नहीं हुआ सीट बंटवारा

उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है। दोनों दलों के बीच दो बार अहम बैठक हो चुकी है। हालांकि, बैठक के बाद भी सीट बंटवारा नहीं हो पाया है। अब देखना है कि कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवारा कब होगा?

-एजेंसी