आगरा का रावत पाड़ा डकैती कांड: चार मुख्य आरोपी व दो सहयोगी गिरफ्तार

Crime

पूर्व कर्मचारी ने बुना था ताना-बाना

तीन मुख्य आरोपी अभी भी फरार

पांच सहयोगियों को पुलिस पहले भेज चुकी है जेल

आगरा थाना कोतवाली रावत पाड़ा तिवारी गली में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एनएन कोरियर सेंटर मैं घुसकर हथियारों के बल पर ग्राहक और कर्मचारियों को बंधक बनाकर 40 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया था

पूर्व कर्मचारी की रेकी पर डाली गई थी डकैती

डकैती कांड में पुलिस ने चार मुख्य आरोपितों सहित छह को गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों पर डकैती की रकम छिपाने का आरोप है। घटना में शामिल तीन बदमाश अभी फरार हैं उनकी तलाश जारी है

7 बदमाश थे शामिल

22 जुलाई को चार बदमाशों ने कोरियर कंपनी पर धावा बोल दिया वहां मौजूद एक ग्राहक और चार कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बना कर 40 लाख रुपये लूट ले गए थे। इस डकैती में सात बदमाश शामिल थे। तीन बदमाश बाहर ज खड़े हुए थे। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश स्कार्पियो और बाइक पर आए थे। और घटना को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से वापस चले गए

पुलिस 5 को भेज चुकी है जेल

पुलिस द्वारा इस मामले में मंगलवार को बदमाशों के पांच परिजनों को जेल भेजा था। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने उनसे चार लाख रुपये बरामद किए थे। पुलिस ने डकैती में दीपक, देवा, पवन औेर सागर निवासी खंदौली, हरिओम, रानू, संदीप निवासी फतेहपुर सीकरी फरार थे

पुलिस के अनुसार

एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि एसएसपी प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने सनसनीखेज घटना का खुलासा कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें चार मुख्य आरोपी हैं, जो कार्यालय में घुसे थे। उनसे आठ लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस अब तक 12 लाख रुपयेे बरामद कर चुकी है। डकैती में तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं पुलिस की छानबीन में पता चला कि डकैती कोरियर कंपनी के पूर्व कर्मचारी आकाश की रेकी पर डाली गई थी। उसी ने पूरी कहानी का ताना-बाना बुना था और बदमाशों का सहयोग लेकर इस घटना को अंजाम दिया

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

डकैती कांड मैं पुलिस ने दीपक, देवा, पवन सागर को गिरफ्तार किया है उनके दो सहयोगियों को भी पकड़ा गया है जो डकैती की रकम छुपाने में साथ दे रहे थे यही चारों बदमाश कंपनी के अंदर घुसे और हथियारों के बल पर कर्मचारियों को बंधक बनाया था जो सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे थे

-एजेंसी