आगरा: व्यापारियों ने दी प्रदेशभर में कारोबार ठप्प करने की धमकी, जीएसटी विभाग को सौंपा ज्ञापन

विविध

आगरा: व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश में चल रहे सर्वे के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ ज्ञापन एसजीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 अजय कुमार सिंह को सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि उनका उत्पीड़न हुआ तो प्रदेशभर में कारोबार बंद कर दिये जायेंगे।

अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने कहा कि सर्वे के नाम पर 8-10 गाड़ियों में अधिकारी और पुलिसकर्मी बाजार पहुंचेंगे तो बाजारों में दहशत फैलेगी। ऐसा करके विभाग सही नहीं कर रहा है। गागन दास रामानी ने कहा कि अधिकारी किसी का बेवजह उतपीड़न न करें। तरुण सिंह और मुकेश अग्रवाल ने भी लोहामंडी बाजार का मामला उठाया। राजेश सिंघल ने बालूगंज का मामला उठाया ।

इस दौरान कन्हैया लाल राठौड़, रमनलाल गोयल संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, ताराचंद गोयल, राजीव गुप्ता, कमल मंगवानी, सुनील गुप्ता, सुशील नोतनानी विजय बंसल, अशोक जैसवानी, दिनेश अग्रवाल आदि भी उपस्थित रहे।

फेम ने भी सौंपा ज्ञापन

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (फेम) ने भी प्रदेश में जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के के विरोध में एक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में अतिरिक्त आयुक्त अजय कुमार सिंह को सौंपा।

ज्ञापन देने वालों में फेम के जिलाध्यक्ष विकास मोहन बंसल, महामंत्री विजय गोयल, सिकंन्दरा फैक्टरी असोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, डी सी शर्मा व अन्य शामिल थे।

-up18News