आगरा। श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को शहर में राम बरात मार्ग पर लंकापति रावण दुहाई की शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में सबसे आगे दो ऊंट चल रहे थे। उसके पीछे तारका की सवारी थी। एक झांकी में जेल की झांकी थी जिसमें साधु संतों पर अत्याचार होते हुए दिखाया गया था। एक अन्य सवारी पर दो तोपें गोले बरसाती दिखाई गई थीं।
दशानन रावण की सवारी के पीछे उनके भाई कुंभकरण, पुत्र मेघनाथ एवं अन्य सेनापतियों की सवारियां चल रही थीं। शोभायात्रा के जरिए दशानन ने खुद के सम्राट होने की दुहाई दी।
रावण की दुहाई शोभायात्रा का रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उद्घाटन किया। यात्रा यहां से सुभाष बाजार, जोहरी बाजार, दरेसी, बेलनगंज कचहरी घाट, पथवारी घटिया होते हुए फिर से रावतपाड़ा पहुंचकर पूर्ण हुई।
शोभायात्रा में रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल पोली भाई,राहुल गौतम टीएन अग्रवाल समेत कमेटी के अन्य पदाधिकारी एवं नागरिक भी मौजूद रहे।