आगरा: अब परिषदीय विद्यालयों की प्रार्थना सभा में सुनाई जाएंगी देश-विदेश की प्रमुख खबरें

स्थानीय समाचार

आगरा: परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी अब देश-दुनिया की जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। शिक्षक विद्यार्थियों को नियमित रूप से यह जानकारियां देंगे।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षकों के लिए जारी निर्देश में कहा है कि वह अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को देश-दुनिया के साथ अपने क्षेत्र में घटित होने वाली जानकारियों व शासन की योजनाओं से अवगत कराएं। इसके लिए विद्यालय में सुबह प्रार्थना सभा के दौरान देश-विदेश की प्रमुख खबरें पढ़कर सुनाई जाएं।

विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत डालने के लिए सभी परिषदीय विद्यालयों में लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। अब उन लाइब्रेरी में अखबार और मैग्जीन आदि की व्यवस्था की जाएगी, जिससे विद्यार्थी खुद भी उन्हें पढ़ने की आदत डाल सकें। शिक्षक भी उन्हें इस काम के लिए प्रेरित करेंगे।

विद्यालयों का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षक व जागरूक करना है ताकि वह अपने अधिकारियों और कर्तव्यों के बारे में जान सकें।