Agra News: दहशत फैलाने को युवकों ने लहराया तमंचा, पुलिस तलास में जुटी

Crime

आगरा। थाना एत्माद्दौला के ट्रांसयमुना कॉलोनी फेस-1 में दहशत फैलाने को युवकों ने तमंचा लहराया। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अन्य युवक तमंचा लिए युवक को पकड़कर रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

घटना सोमवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है। हेरिटेज स्कूल के पास स्थित एक कैफ़े के बाहर युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। कुछ देर बाद ही आपसी बहस ने झगड़े का रूप धारण कर लिया। इसी बीच एक युवक हाथ में तमंचा लेकर आ गया। उसके साथ मौजूद अन्य युवक उसे पकड़कर रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। सरेशाम क्षेत्र में तमंचा लहराने से भय का माहौल व्याप्त हो गया। आसपास मौजूद दुकानदार और राहगीर परेशान हो उठे।

जिस जगह यह घटना हुई वहां से चंद कदमों की दूरी पर ट्रांस यमुना पुलिस चौकी भी स्थित है। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी की मदद से युवकों की पहचान में जुट गई है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.